telecom regulatory authority of india (TRAI ) ने एक नोटिस जारी करके मोबाईल यूजर्स को नए स्कैम से सावधान रहने के लिए कहा है. यह स्कैम यूजर्स का डिवाइस हैक कर सकता है
Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) द्वारा एक नोटिस जारी किया गया है. जिस में देश भर में मोबाईल यूजर्स को सायबर स्कैम से अलर्ट रहने को कहा है. भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने लाखों मोबाइल यूजर्स को चेतावनी जारी करते हुए चल रहे फ्री रिचार्ज ऑफर का क्लेम करने वाले घोटालों से सावधान रहने की सलाह दी है. समय के साथ भारत में ऑनलाइन स्कैम की मात्रा काफी बढ़ रही है जिस के तहत हाल ही में एक स्कैम बाहर आया है. इसमें स्कैमर्स लोगो को ठगने के लिए एसएमएस भेज रहे है. जिसमें वे क्लेम कर रहे हैं कि मोबाईल यूजर्स यह मैसेज TRAI की तरफ से आया है . आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है…
TRAI ने नए स्कैम से किया सावधान
TRAI ने WhatsApp के एक पोस्ट के जरिए इस फर्जी मोबाईल रिचार्ज स्कैम के लिए चेतावनी दी है. TRAI के मुताबिक मोबाईल यूजर्स को ऐसे एसएमएस आ रहे है,जिसमे उन्हें फ्री रिचार्ज की लालच दी जा रही है. TRAI ने नोटिस जारी करके ये क्लियर कर दिया है की उसकी तरफ से ऐसा कोई ऑफर नहीं आता है और यूजर्स से इन मेसेज के प्रति सावधानी रखने को कहा गया है. TRAI का कहना है की हैकर्स ऐसे मेसेज यूजर्स के डिवाइस को हैक करने के लिए भेजते है. ऐसा करके वे आपके बैंक अकाउंट और पर्सनल डिटेल्स हासिल कर सकता है .
इस स्कैम से कैसे बचे
आपकी जानकारी के लिए बता दे की अधिकांश मोबाईल रिचार्ज खास तो टेलीकॉम कंपनियां ही ऑफर करती है. यूजर्स किसी भी ऑफर की जानकारी के लिए सीधा अपने सर्विस ऑपरेटर से बात कर सकते है. या तो वो उस टेलीकॉम कंपनी की ऑफिशियल वेबसाईट पर जा कर भी देख सकते है. इस तरह के मेसेज से मिल रही लिंक आदि पर क्लिक करने से बचे. इससे आपके डिवाइस में वायरस भी आ सकता है ,और आपका डिवाइस हैक भी हो सकता है.
TRAI ने इस तरह के किसी भी मेसेज की रिपोर्ट करने की सलाह दी है. आप सायबर क्राइम की वेबसाईट पर जाकर रिपोर्ट कर सकते है.