अमूल कंपनी ने देशभर में एक लीटर दूध पैक की कीमतों में एक रुपये की कटौती की

Hetal Chudasma

भारत की अमूल कंपनी ने देशभर में एक लीटर दूधपैक की कीमतों में एक रुपये की कटौती की.

24 जनवरी 2025 आज के दिन अमूल ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों का विपणन करने वाली गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने पूरे भारत में दूध की कीमतों में 1 रुपये प्रति लीटर की कमी की है. हालांकि यह कटौती सिर्फ  केवल एक लीटर वाले पैक के लिए है. 

GCMMF  के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने पीटीआई-भाषा को बताया, “हमने पूरे भारत में एक लीटर वाले पैक की कीमतों में एक रुपये प्रति लीटर की कमी की है. ” उन्होंने कहा की ,”इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को दूध के बड़े पैकेट खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना तथा इसके लिए प्रोत्साहन प्राप्त करना है.” 

दिल्ली में आज सुबह अमूल गोल्ड दूध की कीमत 68 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 67 रुपये कर दी गई है ,और  अमूल ताजा की कीमत 56 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 55 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है. 

वित् वर्ष  2023-24 में GCMMF ( Gujarat cooperative milk marketing federation) का कारोबार 8 प्रतिशत बढ़कर ₹ 59,445 करोड़ हो गया. 

जयेंन मेहता ने पहले ही कहा था की, सहकारी समिति को मजबूत मांग के कारण इस वित्त वर्ष के दौरान राजस्व में दोहरे अंकों की वृद्धि की उम्मीद है.

GCMMF की  कुल वार्षिक दूध प्रसंस्करण क्षमता लगभग 500 लाख लीटर है. उसने पिछले वर्ष के दौरान औसतन प्रतिदिन 310 लाख लीटर दूध का प्रसंस्करण किया.

GCMMF ( Gujarat cooperative milk marketing federation ) दुनिया की सबसे बड़ी किसान-स्वामित्व वाली डेयरी सहकारी संस्था है. जिसमे गुजरात के  18,600 गांवों में 36 लाख किसान जुड़े हुए हैं. और  इसके 18 सदस्य संघ प्रतिदिन 300 लाख लीटर दूध खरीदते हैं.

अंतर्राष्ट्रीय फार्म तुलना नेटवर्क (आईएफसीएन) के मुताबिक , दूध प्रसंस्करण के मामले में यह दुनिया की सबसे बड़ी 20 डेयरी कंपनियों में 8वें स्थान पर है.

घरेलू बाजार के अलावा, GCMMF ( Gujarat cooperative milk marketing federation)लगभग 50 देशो को डेयरी उत्पादों का निर्यात कर रहा है.

पिछले वर्ष, GCMMF ( Gujarat cooperative milk marketing federation)  ने भारतीय प्रवासियों और एशियाई आबादी की जरूरतों को पूरा करने के लिए ताजे दूध के चार प्रकारों को लॉन्च करके अमेरिकी बाजार में प्रवेश किया था.

Share This Article
Leave a comment